Ad

swaraj tractors

स्वराज ट्रैक्टर द्वारा 40-50 एचपी श्रेणी में नई ट्रैक्टरों की सीरीज लॉन्च की गई है

स्वराज ट्रैक्टर द्वारा 40-50 एचपी श्रेणी में नई ट्रैक्टरों की सीरीज लॉन्च की गई है

महिंद्रा समूह के एक भाग स्वराज ट्रैक्टर्स ने सोमवार को कहा कि उसने कृषकों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए 40-50 एचपी श्रेणी में ट्रैक्टरों की एक नई श्रृंखला विकसित करने के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी का कहना है, कि नए उत्पाद अंततः इस श्रेणी में उसके मौजूदा ट्रैक्टरों की जगह ले लेंगे।

अत्याधुनिक होंगे नए ट्रैक्टर मॉडल

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के स्वराज डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश चव्हाण का कहना है, कि नए उत्पाद आधुनिक कृषि की मांगों को पूर्ण करने के लिए विकसित किए गए हैं। 

उन्होंने कहा, "नई रेंज नई सुविधाओं, कृषि अनुप्रयोगों के विभिन्न सेट के साथ आती है। हम भविष्य के लिए तैयार रहना चाहते हैं और यही कारण है कि हम नए ट्रैक्टर पेश कर रहे हैं।" 

ये भी पढ़े: महिंद्रा ने भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 7 ट्रैक्टर लॉन्च किए 

नए ट्रैक्टरों के बारे में विस्तार से पूछे जाने पर चव्हाण ने कहा, यह विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कम सुविधाओं वाले ट्रिम से लेकर चार-पहिया ड्राइव जैसी उच्च-स्तरीय सुविधाओं वाले वेरिएंट तक एक व्यापक बाजार रेंज है।

नए ट्रैक्टर विकसित करने के लिए कंपनी के निवेश के बारे में चव्हाण ने कहा, "हमने परियोजना पर करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है।" 

इसको लेकर चव्हाण ने क्या कहा है

घरेलू ट्रैक्टर उद्योग में 40-50 एचपी सेगमेंट की बिक्री लगभग 50 प्रतिशत है। स्वराज पंजाब के मोहाली में अपने दो विनिर्माण संयंत्रों से ट्रैक्टर बनाती है। चव्हाण ने कहा, "एक तीसरा संयंत्र भी निर्माणाधीन है। 

इस साल की तीसरी तिमाही तक आने की संभावना है। चौथी तिमाही में हम इसे चालू कर देंगे। संयंत्र कार्यान्वयन के अंतिम चरण में है।" 

नई ट्रैक्टर रेंज की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 6.9 लाख रुपये (42 एचपी) है और 50 एचपी टॉप-एंड मॉडल के लिए 9.95 लाख रुपये तक जाती है।

भारत की टॉप 10 ट्रैक्टर कंपनियां जिनको किसान अपनी पहली पसंद मानते हैं

भारत की टॉप 10 ट्रैक्टर कंपनियां जिनको किसान अपनी पहली पसंद मानते हैं

भारत में हर महीने हजारों ट्रैक्टर बिकते हैं और यह छोटे-मोटे किसानों के साथ ही कॉमर्शियल कामों के लिए भी इस्तेमाल में आते हैं। इंडियन मार्केट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्वराज, इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड, टैफे लिमिटेड, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड, जॉन डीयर और आयशर के साथ ही अन्य कंपनियों के ट्रैक्टर्स की अच्छी बिक्री होती है। किसानों के लिए जमीन एवं ट्रैक्टर बेहद महत्वपूर्ण है, यह सीधे-सीधे उनकी आजीविका से संबंधित है। ट्रैक्टर जहां एक ओर कृषकों की आमदनी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही, छोटे कृषकों के लिए भी जीवनदायक होता है। बतादें, कि यह उनकी फसल को बेहतर उपजाने योग्य भूमि तैयार करता है। आज हम आपको भारत में सर्वाधिक ट्रैक्टर बेचने वालीं उन 10 कंपनियों के विषय में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हर माह कृषकों का बेहद प्यार मिलता है। इस सेगमेंट में भी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बादशाहत नजर आती है। साथ ही, इसके पश्चात स्वराज, टैफे, एस्कॉर्ट्स, इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स, आइशर, फोर्स एवं कुबोटा सहित बाकी कंपनियों के ट्रैक्टर्स हैं।

भारत में महिंद्रा कंपनी के सर्वाधिक ट्रैक्टर्स बिकते हैं

भारत में महिंद्रा एंड महिंद्रा हर महीने सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेचती है। पिछले महीने, यानी सितंबर 2023 की सेल्स रिपोर्ट देखें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते महीने 12,600 ट्रैक्टर बेचे। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का ही स्वराज डिविजन है, जिसने 9,853 ट्रैक्टर बेचे। तीसरे नंबर पर इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड है, जिसने 7065 ट्रैक्टर्स बेचे। चौथे स्थान पर टैफे लिमिटेड है, जिसके 6862 ट्रैक्टर्स की पिछले महीने बिक्री हुई। पांचवें नंबर पर एस्कॉर्ट्स लिमिटेड है, जिसके 5826 ट्रैक्टर्स की सितंबर में बिक्री हुई।

ये भी पढ़ें:
महिंद्रा ने भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 7 ट्रैक्टर लॉन्च किए

इन कंपनियों के ट्रैक्टर्स भी बड़ी तादात में पसंद किए जाते हैं 

सबसे ज्यादा ट्रैक्टर्स की बिक्री वाली कंपनियों की टॉप 10 सूची में छठे स्थान पर जॉन डीयर प्राइवेट लिमिटेड है, जिसने विगत माह 3792 ट्रैक्टर्स बेचे। इसके पश्चात आइशर ट्रैक्टर्स का स्थान रहा और इसने 3745 यूनिट्स की बिक्री की। आठवें नंबर पर सीएनएच इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड रही, जिसने 1903 ट्रैक्टर्स की बिक्री की। इसके उपरांत कुबोटा एग्रीकल्चरल मशिनरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 918 यूनिट एवं वीएसटी टाइलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड 279 ट्रैक्टर्स बेचे। टॉप 10 के बाद फोर्स मोटर्स, ग्रोमैक्स समेत अन्य कंपनियों का नंबर रहा। आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (FADA) भारतभर में बिकने वाले ट्रैक्टर्स की सेल्स रिपोर्ट जारी करते हैं।